एसटीएफ के हत्थे चढ़े दो वन्यजीव तस्कर

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने दो भालुओं के पित्ताशय और तीन कारतूसों के साथ दो संदिग्ध वन्य तस्करों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, दिल्ली से वन्यजीवों के अंगों की अवैध तस्करी की सूचना मिली थी जिसके आधार पर देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र के जोहड़ी में इन संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों के कब्जे से दो भालुओं के 19 ग्राम और आठ ग्राम के पित्ताशय तथा 12 बोर के तीन कारतूस बरामद किए गए। तस्करों के विरुद्ध कालसी थाने में वन्यजीव अधिनियम एवं हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। भुल्लर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।