बद्रीनाथ के माणा में हिमस्खलन, बीआरओ के 57 मजदूर फंसे

गोपेश्वर। चमोली जिले के माणा गाँव के पास बद्रीनाथ धाम के नजदीक सड़क खोलते समय हिमस्खलन की चपेट में आने से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइज़ेशन (BRO) के 57 श्रमिक फंस गए। बचाव दल ने एवलांच में फंसे 57 में से 32 को सुरक्षित निकाल लिया है। शेष 25 लोगों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।मौसम खराब होने व विजीबिलिटी कम होने से हेलीकॉप्टर के जरिये राहत और बचाव कार्यों में बाधा आ रही है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारी चमोली से राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल के अनुसार बचाव अभियान में एसडीआरएफ, सेना और जिला प्रशासन की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण राहत एवं बचाव दल को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्यों के लिए रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून से चार टीम रवाना की गई हैं। वही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्थिति के बारे में जानकारी ली और हर सम्भव सहायता आश्वासन दिया ।पीएमओ कार्यालय लगातार सम्पर्क में है। उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद के लिए एयरफोर्स को पत्र भेज दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह भी इस मामले की लगातार अपडेट ले रहे हैं और उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा जताया है।