राजस्व बढ़ाने के निर्देश

गोपेश्वर। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला पंचायत की विभागीय समीक्षा बैठक में जिला पंचायत की ओर से राज्य वित्त, 15वां वित्त एवं दैवीय आपदा के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के तहत कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत की ओर से पेयजल योजनाओं को लेकर जल जीवन मिशन में कंवर्जेंस करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिला पंचायत के राजस्व वृद्धि कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम की योजना तैयार करने,, बकाया वसूली तेज करने के साथ ही टैक्स व्यवस्था को सुदृढ करने के भी निर्देश दिए।