लिव इन रिलेशन में रहने वाले युवक की संदिग्ध मौत

देहरादून।  देहरादून के रायपुर के नेहरूग्राम क्षेत्र के सिद्धविहार क्षेत्र में लिव-इन पार्टनर के  में रहने वाले जोड़े में कहासुनी के दौरान युवती ने युवक पर चाकू , से हमला कर दिया। घटना में  युवक की मौत हो गई। मृतक की बहन ने युवक की लिव-इन पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित युवती के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी म अनुसार मूल रूप से इंद्रप्रस्थ एंक्लेव, नत्थनपुर निवासी 27 वर्षीय अजय रावत पिछले चार महीने से अपनी लिव-इन पार्टनर राधिका सिंह, निवासी खुड़बुड़ा के साथ सिद्धविहार में किराए पर रहता था। पुलिस के अनुसार घटना के दिन दोनों के बीच शराब के नशे में  दोनों में कहासुनी हुई,आरोप है कि इसके बाद युवती ने सब्जी काटने वाले चाकू से अजय के सीने में वार कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आरोप है कि घायल अजय को तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय राधिका सरकारी एंबुलेंस का इंतजार करती रहीऔर एंबुलेंस करीब एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद अजय को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अंतिम संस्कार कर 5 मई को रायपुर थाने में तहरीर दी। अजय की बहन सोनम ने  राधिका पर हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और राधिका के बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *