परीक्षा के लिए 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए
चमोली। जिले में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 11 मई को होने वाले राज्य सिविल, अवर अधीनस्थ सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रशासन ने परीक्षा को व्यवस्थित, नकलविहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लगा दी है। परीक्षा केन्द्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग वर्जित होने के साथ ही परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी।
