कार्तिक स्वामी मंदिर में होगा 108 बालमपुरीखी शंखों का पूजन

रुद्रप्रयाग। उत्तर भारत में भगवान कार्तिकेय के एकमात्र मंदिर कार्तिक स्वामी में 18 मई को 108 बालमपुरी शंखों का पूजन किया जाएगा। इस अनुष्ठान में दक्षिण भारत के शिवाचार्य शामिल होंगे। पर्यटन विभाग, प्रशासन और कार्तिकेय मंदिर समिति के सहयोग से यहा आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जनपद चमोली और रुद्रप्रयाग के 360 से अधिक गांवों के आराध्य भगवान कार्तिकेय के मंदिर में आयोजित होने वाले 108 बालमपुरी शंख पूजन अनुष्ठान में तमिलनाडु राज्य के माईलम एथेनम, कूनमपट्टी एथेनम, कौमारा मुत्त एथेनम, श्रृंगेरी मुत्तू सहित अन्य प्रमुख पीठों के शिवाचार्य व आचार्य शामिल होंगे। इस मौके पर वह वैदिक विधियों से शंख पूजन, हवन और अन्य विशेष पूजा-अर्चना संपन्न करेंगे। बीते दो वर्षों से आयोजित हो रहा यह अनुष्ठान जहां धार्मिक परंपराओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है। वहीं, उत्तर और दक्षिण भारत की आध्यात्मिक एकता का माध्यम भी बन रहा है। कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस अनुष्ठान के उपरांत 28 मई से 4 जून तक कार्तिक स्वामी की बसुधारा यात्रा आयोजित की जाएगी, जो बदरीनाथ धाम तक आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *