वाहन दुर्घटना में एक की मौत, छह जख्मी
पौड़ी। काशीपुर-बुआखाल राजमार्ग पर दिल्ली से थलीसैंण आ रही एक बोलेरो जिवई के पास पूर्वी नयार नदी में जा गिरा। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चालक समेत छह अन्य घायल हो गए । घायलों को को बीरोंखाल अस्पताल भेजा गया है। वाहन में कुल सात लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार थलीसैंण से दिल्ली के बीच नियमित चलने वाली एक टैक्सी वाहन कल देर शाम थलीसैंण जा रही थी। इसी दौरान वाहन सुकई गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर नदी किनारे जा गिरा ।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, थलीसैंण थाना पुलिस, बीरोंखाल राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। अंधेरा होने के चलते ग्रामीण और पुलिस को रेस्क्यू में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सभी को को 108 सेवा से बीरोंखाल अस्पताल भेजा है। जहां डॉक्टरों ने बिंदेश्वरी देवी को मृत घोषित कर दिया।
