गुलदार ने बनाया अधेड़ को निवाला
सतपुली । वन विभाग की दमदेवल रेंज में गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर मार डाला। घटना के बाद वन विभाग ने गांव में विभाग की टीम तैनात कर दी है। साथ ही गुलदार को नरभक्षी घोषित करने के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को रिपोर्ट भेज दी है। जानकारी के अनुसार एकेश्वर ब्लॉक के ग्राम सिरौली (मुंडयाप) के निवासी पूरण सिंह (55) सोमवार की शाम को किर्खू बाजार से घर लौटते समय गुलदार ने हमला कर दिया। जब पूरन घर नहीं पहुंचे तो गांववासियों ने उनकी खोजबीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। सुबह गांव वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की तो उनका शव मुख्य मार्ग से लगभग दो किमी दूर मिला। ग्राम प्रधान मुड़ियाप राजेश मुंडेपी ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक है। जिसकी सूचना बार बार वन विभाग को दी गई पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वही सामाजिक कार्यकर्ता संजय बमौला का कहना है कि इससे पहले भी गुलदार ने नजदीकी गांव कोटा पीपली में एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया था। गुलदार के धमक से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। वही मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार करिश्मा जोशी ने कहा कि सुबह 8 बजे सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन के साथ वन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद पहुंची। दमदेवाल रेंज के वनाधिकारी स्वप्निल अनिरुद्ध ने कहा कि गुलदार को नरभक्षी घोषित करने तक क्षेत्र में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। कार्यवाही पूर्ण होते ही वन विभाग द्वारा गुलदार को मारने के लिए शूटर तैनात कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मृतक के आश्रितों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता कविंद्र ईस्टवाल ने कहा कि पहाड़ों में इस तरह की घटनाओं से लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है।
