आदमखोर गुलदार की ड्रोन से खोजबीन
पौड़ी। विगत दो जून को पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक के मुण्डियाप गांव में गुलदार के हमले में ग्रामीण की मौत के बाद आसपास के गांवों के गामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही आसपास के गांवों में शाम ढलते ही सन्नाटा पसरा हुआ है। वन विभाग की दो टीमें गांव में डटी हुई हैं। गुलदार को पकड़ने के वन विभाग की टीम गांव में गश्त कर रही है, साथ ही विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिये क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाये गये हैं। इसके साथ ही विभाग की टीम ड्रोन सहित अन्य उपकरणों से गुलदार की गतिविधियों पर नजर रख रही है।
