हत्यारोपित चालक गिरफ्तार
कोटद्वार। सतपुली में एक सड़क निर्माण में रास्ता खोलहुए कहासुनी विवाद के दौरान एक युवा फोटोग्राफर के जेसीबी मारकर हत्या करने के मामले में आरोपित जेसीबी चालक को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। । यह घटना उस समय हुई जब फोटोग्राफर और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में हिंसक रूप ले बैठी, कथित आरोपी प्रवीण बर्थवाल को पुलिस हरियाणा से गिरफ्तार बता रही है, ।
