कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ी
देहरादून। प्रदेश में गया मामले बढ़ने लगे हैं। अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 30 पहुंच चुकी है।इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि आंकड़े अभी चिंताजनक नहीं है इससे पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। चुकी राज्य में चारधाम यात्रा भी चल रही है, और बाहर से श्रद्धालु भी आ रहे हैं। बताया कि राज्य सरकार ने एसओपी भी जारी की है, और प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं, आगे कहा कि केंद्र सरकार जो भी दिशा निर्देश तय करेगी उसी के अनुरूप राज्य में कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लक्षण पाए जाने पर मरीजों की जांच की जा रही है और यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाए ताकि वायरस का पता चल सके है।
