बारिश से खिले किसानों के चेहरे
देहरादून। प्रदेश के अनेक स्थानों पर आज मौसम ने अचानक करवट बदली और रिमझीम बारिश हुई।देहरादून में भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई। चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भी बारिश होने से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली। वहीं बागेश्वर जिले में आज सुबह से ही जिले के बारिश से किसानों के चेहरे खिले हिस्सों में रुक-रुक तेज बारिश हो रही है। इससे जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं किसानों के चेहरों पर भी राहत की मुस्कान दिख रही है। मौसम ने अचानक करवट ली और सुबह से ही जिले के लगभग सभी हिस्सों, बागेश्वर नगर, कपकोट, गरुड़, बैजनाथ, कांडा, शामा, दफौट और सुमगढ़ में झमाझम बारिश होने लगी। बारिश से तापमान में हल्की गिरावट आई है और भीषण गर्मी से राहत मिली है।
खेतों की प्यास बुझने से किसानों में विशेष उत्साह है। खरीफ फसलों की बुआई की तैयारी कर रहे किसानों को इस बारिश से बड़ी राहत मिली है। धान और मक्का की फसल के लिए यह बारिश वरदान मानी जा रही है।
