युवक ने खुद को गोली से उड़ाया
ऋषिकेश। ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में आज सुबह एक युवक ने पिस्तौल से अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक का गुरुवार को जन्मदिन था। पूजा के लिए जब पंडित घर पर आए तो युवक को बुलाया गया। लेकिन वह अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने मौके से शस्त्र को बरामद करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लऋषिकेश कोतवाली के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां ज गोली लगने से युवक की मौत हो गई है। चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने मामले की जानकारी जुटाई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रकाश परमार उर्फ पम्मी (35 ) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गली नंबर 11, जगत विहार कॉलोनी, हाट रोड श्यामपुर रोज की तरह बुधवार की रात अपने कमरे में सोने चला गया था। गुरु वार को उसका जन्मदिन था, पूजा पाठ के लिए पंडित को बुलाया गया था। पुलिस के अनुसार सुबह करीब 10 बजे पंडित घर पर पहुंचे। परिवार वाले प्रकाश को जगाने के लिए उसके कमरे में गए। कमरा बंद था, किसी तरह से कमरा खोला गया, भीतर प्रकाश मृत अवस्था में मिल। पास ही एक पिस्टल मिली, उसके सिर में गोली लगी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
