लोक निर्माण विभाग ने कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगाई
देहरादून। लोक निर्माण विभाग ने मानसून अवधि के दौरान कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही जिलाधिकारी की मंजूरी के बाद अवकाश मिलेगा। शासन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। शासन ने जारी निर्देश में कहा कि मानसून अवधि के दौरान सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने कार्य क्षेत्र में रहेंगे और भू-स्खलन वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर उन स्थानों पर मशीन, जनशक्ति आदि की व्यवस्था बनाएं रखेंगे ताकि इन स्थानों पर भूस्खलन से बंद मार्गों को खोला जा सके। साथ ही नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संकरी सड़कों, कमजोर पुलों को चिह्नित करते हुए उनकी सुरक्षा के उपाय पहले ही सक्षम अधिकारी स्तर से करने को कहा गया है। मानसून अवधि के लिए सभी कार्यदायी संस्थाओं के साथ समन्वय के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए। प्रमुख अभियंता कार्यालय में अधीक्षण अभियंता विजय कुमार नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। वहीं, प्रमुख अभियंता कार्यालय स्तर पर डीएस हयांकी, प्रभारी मुख्य अभियंता को भी नोडल अधिकारी नामित किया गया। आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी स्थान पर आवश्यक हो तो मोटराइज्ड ट्राली की व्यवस्था की जाए।
