शादी समारोह में शराब परोसी तो अब खैर नही
गोपेश्वर। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के सिदेली गांव की महिलाओं ने शादी-ब्याह, धार्मिक आयोजन के साथ ही अन्य सामाजिक कार्यों में शराब परोसने वालों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। सिदेली गांव की महिला मंगल दल अध्यक्ष आरती देवी की अध्यक्षता में महिलाओं ने बैठक कर गांव में होने वाले किसी भी प्रकार के आयोजन में शराब न परोसे जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शराब से गांव के युवाओं पर प्रतिकुल असर पड़ रहा है। पड़ने के साथ ही सामाजिक महौल खराब हो रहा है। ऐसे में गांव में शराब पर प्रतिबंध किया जाना जरूरी है। ग्रामीणों ने महिलाओं के इस पहल का स्वागत करते हुए आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार के समारोहों, आयोजनों में शराब न परोसे जाने का फैसला लिया है।
