बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी

बागेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर जनपद में सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मतगणना के लिए बागेश्वर ब्लॉक में 24, कपकोट एवं गरुड़ ब्लॉक में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं चार सहायक तैनात रहेंगे। कुल 118 पर्यवेक्षक एवं 472 सहायक नियुक्त किए गए हैं।जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कॉन्सेप्ट क्लियर रखने, हैंडबुक के रिवीजन और शंका निवारण के लिए व्हाट्सऐप समूह का उपयोग करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *