आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर मंथन
बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को एनडीआरएफ कमांडेंट डॉ. शैलेश चौधरी (सीएमओ-एसजी) से भेंट कर जनपद में आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में आपात स्थितियों से निपटने हेतु एनडीआरएफ की कार्ययोजना, संसाधनों व तैनाती की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। डॉ. चौधरी ने बताया कि जिले में 33 प्रशिक्षित एनडीआरएफ कार्मिकों की तैनाती की गई है, जो किसी भी आपदा से निपटने में पूर्णतः सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यक सुरक्षा उपकरणों व प्रशिक्षण के साथ टीम हर परिस्थिति के लिए तैयार है।y जिलाधिकारी ने टीम की तैयारियों की सराहना करते हुए आवश्यक संसाधनों के सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु पूर्ण सजग है। सभी विभाग समन्वय से कार्य कर रहे हैं और जनसुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
