प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हुई झमाझम बारिश
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश का येलो अर्लट जारी किया। केंद्र के अनुसार अन्य जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है। वहीं भारी बारिश के चलते हुए भू स्खलन के चलते आंतरिक संपर्क मार्ग अवरूद्ध हो गये हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में 13 ग्रामीण सड़कें बंद हैं जबकि रुद्रप्रयाग जिले में आठ ग्रामीण सड़कें, बंद हैं। उत्तरकाशी में 11, नैनीताल में तीन, चमोली में सात, अल्मोड़ा में चार, बागेश्वर में छह, पौड़ी जिले में तीन, टिहरी में पांच और देहरादून जिले में चार ग्रामीण सड़कें बंद हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इनमें से कुछ को खोल दिया गया है जबकी अन्य को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
