बेलगाम कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को मारी टक्कर,दो की मौत

रुद्रपुर। के बाजपुर में हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर एक  तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक एवं एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई, जिसका इलाज चल रहा है। प्रत्यदर्शियों के अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने एक एक कंटेनर को ओवर टेक किया और कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जान गंवाने वाले आपस मे रिश्तेदार थे, जबकी उसकी पत्नीसा और भांजी की मौत हो गई जबकि मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया । जानकारी के शुक्रवार देर रात गांव हरसान नई आबादी निवासी उमेद सिंह (35), उसकी पत्नी ममता (32) और उमा (24) एक ढाबे हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित भटपुरी मोड़ पर उमेद सिंह बाइक सड़क किनारे रोककर बात कर रहे थे।  नइस बीच रामपुर की तरफ से तेज गति से आई कार ने ओवरटेक करते हुए कैंटर को टक्कर मार दी। उसके बाद कार सड़क किनारे खड़ी बाइक से भिड़ गई। उमेद सिंह की पत्नी को रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *