मैक्स पर गिरी चट्टान, दो की मौत
कोटद्वार। कोटद्वार-पौड़ी हाईवे में सिद्धबली मंदिर के निकट पहाड़ी से गिरे भारी बोल्डर की चपेट में आने से वाहन सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आज सुबह एक मैक्स UK11TA-1610 किल्बोखाल से यात्रियों को लेकर कोटद्वार आ रही थी। जैसे ही मैक्स कोटद्वार के नजदीक पहुँची इसी दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे और एक भारी भरकम चट्टान मैक्स पर गिर गया। हादसे में सतबीर (20) और रविंद्र उर्फ मोटा (32) की मौत हो गई घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जिनमें गंभीर रूप से घायल चालक देवेंद्र और दिनेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकी मीनाक्षी, पंकज, सिमरन का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
