प्रशासन ने दो दिन के लिए रोकी केदारनाथ यात्रा
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड मौसम विभाग के अगले 18 घंटे में रुद्रप्रयाग सहित प्रदेश के कई जनपदों में भारी से भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ की यात्रा को अगले दो दिन के लिए रोक दिया गया है। प्रशासन और पुलिस ने सभी यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। इधर, बुधवार को भी केदारनाथ यात्रा बंद रही, जिससे सोनप्रयाग से केदारनाथ तक सन्नाटा पसरा रहा। भले ही धाम में कई यात्री मौजूद थे। बीते दो दिनों से समूचे प्रदेश में बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर व्यापक नुकसान हो चुका है। इधर, मौसम विभाग ने अगले 18 घंटों में रुद्रप्रयाग टिहरी, पिथौरागढ़, यूएस नगर, उत्तरकाशी, चंपावत, देहरादून, बागेश्वर, हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ की यात्रा को शुक्रवार तक के लिए रोक दिया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये यात्रा को रोका गया है। उन्होंने बताया कि सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच पड़ावों पर तैनात सेक्टर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। बताया कि केदारनाथ में मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों को अगले दो दिन तक पैदल मार्ग पर अनावश्यक रूप से आवाजाही नहीं करने को कहा गया है।
