आरती नेगी बनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में जिला पंचायत चुनाव की मतगणना पूर्ण होने के उपरांत परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर रचना बुटोला ने जीत हासिल की है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर आरती नेगी विजयी रहीं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रचना बुटोला ने 33 मत प्राप्त कर एकतरफा जीत हासिल की, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी दीपिका ईष्टवाल को मात्र 5 मत प्राप्त कर संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर आरती नेगी को 18 मत वहीं महेंद्र राणा को 14 मत मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिणाम घोषित होने के पश्चात विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
