प्रदेश में बारिश का दौर जारी, जनजीवन प्रभवित
देहरादून। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण कईं स्थानों पर सड़क मार्ग आवागमन के लिये बाधित हो गये हैं। जिन्हें संबंधित विभाग खोलने के प्रयास में जुटा हुआ है। उधर भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले कई दिनों से बंद है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्या ने बताया कि बीआरओ लगातार सड़क खोलने में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि नेताला तक मार्ग खुला है, लेकिन बार, बार सड़क पर मलबा आने से बाधा बन रही है। प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी सामान हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। वहीं हर्षिल में बनी अस्थायी झील से पानी की निकासी शुरू हो गई है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्या ने बताया कि झील के मुहाने से पानी का प्रवाह सुचारू रूप से जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में कईं स्थानों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र ने देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर ज़िले में कहीं-कहीं भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त, राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों के साथ ही निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण नदियों के साथ ही गाड़-गदेरे उफान पर आ गए हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा-मंदाकिनी नदियों का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। जिसके कारण आपदा प्रबंधन विभाग की टीम को नदी किनारे बसे लोगों से सावधानी बरतने के साथ ही लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
