सड़क हादसे में तीन की मौत

हल्द्वानी। रामपुर रोड में बेल बाबा मंदिर के पास एक स्कार्पियो और आल्टो कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का एसटीएच में इलाज चल रहा है। दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद स्कार्पियो सवार मौके से फरार हो गए। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गौरतलब है कि बनभूलपुरा लाइन 17-18 निवासी हाफिज साजिद (26) की मां अख्तरी बेगम कैंसर से पीड़ित हैं। वर्तमान में बिलासपुर में हकीम के वहां भर्ती है, जहां उनका सप्ताहभर से इलाज चल रहा है। सोमवार की करीब रात 9 बजे हाफिज साजिद, शाहजहां (46) पत्नी अख्तर हुसैन, अफसरी (73) पत्नी मुन्ना, मुस्कान (22) पुत्री अख्तर अली व जाहिद (36) पुत्र अब्दुल गनी अपनी आल्टो कार से अख्तरी की तीमारदारी के लिए बिलासपुर गए थे। करीब रात एक बजे वापस आते समय बेलबाबा मंदिर के पास हल्द्वानी से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियों ने आल्टो कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कार के पड़खच्चे उड़ गए। हादसे में हाफिज साजिद, शाहजहां और अफसरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, मुस्कान और जाहिद गंभीर घायल हो गए। आस के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद कार को मशीन से काटकर शव व घायलों को निकाला। घायलों को एसटीएच में जहां भर्ती किया गया। इस बीच पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *