शासन ने खिलाड़ियों के भोजन भत्ता में बढ़ोततरी की
देहरादून। राष्ट्रीय और उच्च स्तर की खेल प्रतियोगिताओं से पहले आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविरों के दौरान उत्तराखंड के खिलाड़ियों को मिलने वाले दैनिक भोजन भत्ता को 250 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है। खेल छात्रावास और स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों को भी नई दर से भोजन भत्ता मिलेगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रस्ताव को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से इसे लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी खेल छात्रावासों और स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों को अब दैनिक भोजन भत्ता 250 रुपये प्रतिदिन के बजाय 400 प्रतिदिन मिलेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर व इससे उच्च स्तर की खेल प्रतियोगिताओं से पहले आयोजित होने वाले खेल प्रशिक्षण शिविरों में भी खिलाड़ियों को नई बढ़ी हुई दर से भोजन भत्ता दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविरों के दौरान खिलाड़ियों के अलावा कोच और अन्य सहयोगी स्टाफ को भी बढ़ी हुई दर से भोजन भत्ता मिलेगा।
