मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट
देहरादून । प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने ने आज देहरादून और उत्तरकाशी जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं शेष जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है। वहीं हरिद्वार जिले को छोड़कर गढ़वाल और कुमाऊं के अन्य सभी 12 जिलों में आज स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखे गए हैं। कल देर शाम बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां उफान पर पहुंच गई हैं। गढ़वाल मंडल में सौंग, बाणगंगा, अलकनंदा, मंदाकिनी, यमुना का जलस्तर चेतावनी के स्तर से ऊपर बह रहा है। इसके अलावा कुमाऊं में कोसी और गौरीगंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरतने के के साथ ही भारी बारिश के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न देने के निर्देश जारी किये हैं।
