महक क्रांति से रोजगार के अवसर सृजित होंगे : जोशी
देहरादून। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि महक क्रांति नीति रोजगार के अवसर उपलब्ध करने में सहायक होगी। इससे राज्य में 91 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। औषधीय व सुगंधित पौधों के लिए कई जिलों में एक विशेष वैली विकसित की जाएगी। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने संगध पौध केन्द्र की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में महक क्रांति नीति के विस्तार के लिए वर्ष 2025 से वर्ष 2047 तक की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके प्रथम चरण में 22,750 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर कार्य किया जाएगा, जिससे लगभग 1,050 करोड़ रुपये का टर्नओवर होगा और 91 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि महक क्रांति नीति के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में औषधीय एवं सुगंधित पौधों के रोपण को बढ़ावा देने के लिए विशेष वैली विकसित की जाएंगी। महक क्रांति नीति आने वाले समय में प्रदेश के किसानों के लिए गेमचेंजर साबित होगी और इससे सुगंधित खेती को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना का ड्राफ्ट शीघ्र मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
