हमारी सांस्कृतिक विरासत और श्रद्धा का प्रतीक है हेमकुंट साहिब: धामी
देहरादून। गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर श्री हेमकुंट साहिब तक रोपवे निर्माण के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार का आभार जताया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सिख संगठनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल बनाने के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि यह भक्तों के लिए एक अनमोल उपहार है, जो कठिन भौगोलिक परिस्थितियों का सामना करते हुए इस पवित्र स्थल के दर्शन करने की अभिलाषा रखते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमकुंट साहिब रोपवे न केवल एक संरचनात्मक परियोजना है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत और श्रद्धा का प्रतीक है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि परियोजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा और निर्माण के प्रत्येक चरण में पर्यावरणीय मानकों और स्थानीय जनभावनाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि हेमकुंट साहिब सिख धर्म का एक पवित्र और ऐतिहासिक तीर्थ है। वहाँ तक पहुँचने का रास्ता कठिन और जोखिम भरा होता है। इस रोपवे परियोजना से न केवल लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी यह आर्थिक और सामाजिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगी। गौरतलब है कि पर्वतमाला परियोजना के तहत गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब के बीच 2700 करोड़ की लागत की 12.4 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण किया जाएगा। रोपवे निर्माण के लिए विगत दिनों नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड और पर्यटन विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
