आयुष्मान और राज्य स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को बेड उपलब्ध कराएंअस्पताल
देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पतालों की समस्याओं पर बैठक आयोजित हुई। इसमें पोर्टल पर चिकित्सकीय दरों में विसंगति, निरस्त व गलत चिकित्सा दावे, लंबित देयकों के भुगतान और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। प्राधिकरण स्तर की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविन्द सिंह ह्यांकी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने की। उन्होंने अस्पतालों से कहा कि आयुष्मान और राज्य स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को बिना किसी बाधा के बेड उपलब्ध कराएं और समन्वय के साथ कार्य करें। अस्पतालों ने इस पर सहमति जताई।
अरविन्द सिंह ह्यांकी ने कहा कि प्राधिकरण स्तर की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने कहा कि लाभार्थियों को जानबूझकर परेशान करने या बेड न देने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अस्पतालों से योजना की बेहतरी के लिए जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ काम करने की अपील की।
