चम्पावत, पौड़ी के लिए राहत, बचाव और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए दूसरी किश्त जारी होगी
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य आपदा मोचन निधि और राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीआरएफ दल के प्रशिक्षण के लिए पिछले वित्तीय वर्ष की शेष धनराशि वर्तमान वर्ष में खर्च करने, चंपावत और पौड़ी जिलों को राहत, बचाव और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए दूसरी किश्त जारी करने पर सहमति बनी।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानव-वन्यजीव संघर्ष सहित आपदा प्रभावितों को अनुग्रह अनुदान सहायता तुरंत वितरित की जाए और लंबित मामलों का निस्तारण किया जाए। आपदा विभाग को आपातकालीन परिस्थितियों में हेली सेवाओं के लिए एसओपी तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। बर्द्धन ने देहरादून में रिस्पना नदी के चैनलाइजेशन और निकासी कार्यों के लिए सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग को संयुक्त प्रस्ताव तैयार करने को कहा। साथ ही, प्रदेश की बड़ी नदियों का अध्ययन कर प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना बनाने और बाढ़ प्रभावित बस्तियों के लिए सुरक्षा प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
