मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओ के लिए दी वित्तिय स्वीकृति
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न योजनाओं के लिए 58 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति प्रदान की है।
घनसाली बाजार में वाहन पार्किंग निर्माण के लिए ढाई करोड़ से ज्यादा, जबकि देहरादून जिले में टर्नर रोड, पोस्ट ऑफिस मार्ग और मोहब्बेवाला के आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए स्वीकृत किये गये हैं। इसके अलावा, पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में 120 आवासों के निर्माण के लिए 51 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।
