आपदा से हुए क्षति के आकलन के लिए उत्तराखंड आएगी केंद्रीय टीम
देहरादून। उत्तराखंड में आपदा से हुई क्षति का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार की अंतर मंत्रालयीय टीम सोमवार को राज्य के दौरे पर आएगी। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि टीम आपदा प्रभावित जिलों का निरीक्षण कर शासन स्तर पर बैठक करेगी। इसका उद्देश्य राज्य को हुए वास्तविक नुकसान का आकलन कर आगे की आर्थिक मदद का आधार तैयार करना है। सचिव ने कहा कि नुकसान का वास्तविक आकलन करने के लिए जल्द ही पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट प्रक्रिया शुरू होगी। केंद्र सरकार से मिलने वाली विशेष सहायता राशि इसी के आधार पर तय होगी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने उत्तराखंड को हरसंभव आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य में अधिक वर्षा से जनजीवन प्रभावित होने के साथ सड़कों, पुलों, भवनों और अन्य ढांचों को भारी नुकसान हुआ है। केंद्रीय टीम उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करेगी।
