हर सहकारी बैंक में पांच हजार खाता खोलने के निर्देश
देहरादून। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य सहकारी बैंक की सभी शाखाओं को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक शाखा में कम से कम पांच हजार नए खाते खोले जाएं और 30 करोड़ रुपये का डिपॉजिट सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को गंभीरता से पूरा किया जाए, अन्यथा जिम्मेदार प्रबंधकों पर कार्रवाई होगी। देहरादून में आयोजित बैठक में सहकारिता मंत्री ने पहली अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू करने की घोषणा की, जिसके तहत एक लाख नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक को सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए स्कूल निर्माण और अस्पतालों के लिए एंबुलेंस जैसी सेवाओं में भी योगदान देना चाहिए।
बैठक में उत्तरकाशी शाखा की शत-प्रतिशत एनपीए वसूली और लाभ अर्जित करने पर सराहना की गई, जबकि काशीपुर शाखा के बेहतर प्रदर्शन की भी तारीफ हुई। वहीं हरिद्वार, गोपेश्वर, खटीमा और बाजपुर शाखाओं के घाटे में चलने पर नाराजगी जताई गई और इन्हें हर हाल में लाभ में लाने के निर्देश दिए गए। राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक प्रदीप मेहरोत्रा ने सभी शाखाओं को खर्च कम करने, सुरक्षित ऋण देने, डिपॉजिट बढ़ाने और एनपीए नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने अनुपयुक्त स्थानों पर संचालित शाखाओं के स्थानांतरण के लिए कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए।
