मुख्यमंत्री ने किया आपदा प्रभावित कनलगढ़ घाटी का दौरा
बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को आपदा प्रभावित कनलगढ़ घाटी पहुंचे। हेलीपैड मालूखेत से पैदल यात्रा कर उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री ने पौंसरी व बैसानी में ग्रामीणों से भेंट कर उनका हालचाल जाना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर संभव मदद प्रभावित परिवारों तक पहुंचाएगी।मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी आशीष भटगांई और विधायक सुरेश गढ़िया ने आपदा की विस्तृत जानकारी दी। 29 अगस्त को अतिवृष्टि से पौंसरी के खाईजर तोक में 05 मकान मलबे में दब गए थे, जिनमें से 05 लोग लापता हुए। अब तक तीन शव बरामद हो चुके हैं और दो की खोज एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर टीम, ड्रोन व डॉग स्क्वाड की मदद से जारी है। प्रभावितों को तात्कालिक राहत राशि वितरित कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय कठिन है, पर सरकार पूरी मजबूती से जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिटकुल के क्षतिग्रस्त 132 केवी सब स्टेशन की मरम्मत हेतु 52 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही केंद्र सरकार की टीम नुकसान का आकलन कर पुनर्वास प्रक्रिया को गति देगी।
