सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली। सितंबर 2025 में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। एनडीए (NDA) उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) देश के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित हो गए हैं। उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA Alliance) के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी (Sudarshan Reddy) को 152 वोटों के अंतर से हराया।सीपी राधाकृष्णन की यह जीत एनडीए के लिए बड़ी राजनीतिक सफलता मानी जा रही है। भारी मतदान प्रतिशत और विपक्ष की रणनीति के बावजूद एनडीए उम्मीदवार ने मजबूत बढ़त के साथ जीत हासिल की है।
