त्वरित मदद प्रदान करने में अहम साबित होगा निरीक्षण

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि केंद्रीय टीम का यह निरीक्षण आपदा प्रबंधन और प्रभावित लोगों को त्वरित मदद प्रदान करने में अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जिला स्तर पर भू-गर्भीय सर्वेक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त आवास की मुआवजा राशि अब 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। डीएम ने बताया कि बसुकेदार क्षेत्र के प्रभावित गांवों को सड़क कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की समस्याओं के निस्तारण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। डीएम ने बताया कि बडेथ के समीप मैदान में हेलिकॉप्टर लैंडिंग के लिए हेलिपैड विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छेनागाड़ में लापता लोगों की खोजबीन के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है। मशीनों से छेनागाड़ में कई फीट जमा मलबा और बोल्डरों की सफाई की जा रही है। इस दौरान एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे, सीडीओ आरएस रावत, एडीएम एसएस राणा, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, डीडीएमओ एनएस रजवार, बीडीओ प्रवीण भट्ट, सीएमओ डा. राम प्रकाश आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *