मेहनत और ज्ञान से दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहे उत्तराखण्डी : रावत

मुंबई/देहरादून। उत्तरांचल महासंघ ने शिक्षक दिवस पर मुंबई में कार्यरत शिक्षकों व युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डाक्टर धनसिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्डी  मेहनत, ज्ञान और संस्कारों की बदौलत देश के साथ ही पूरी दुनिया में नई पहचान कायम करते हैं। उत्तरांचल महासंघ मुंबई की ओर से उत्तराखंड भवन वाशी में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड के शिक्षा, स्वास्थ्य व सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यरत प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री ने  शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए आरकेटी तलरेजा कॉलेज उल्हासनगर के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश काला, एनईएस रतनम कॉलेज भांडुप की प्रधानाचार्य  डॉ. विनीता ढौंडियाल, संजीवनी वर्ल्ड स्कूल दहिसर की प्रधानाचार्य  डॉ. सीमा नेगी, न्यू होराइजन स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल की  प्रधानाचार्य डॉ. श्रीनीला काला, फ्रेंड अकादमी मुलुंड की प्रधानाचार्य डॉ. शिवानी बलोदी, शिव शिक्षण संस्था ग्लोबल स्कूल, सायन की प्रधानाचार्य सुनीता पंत को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया ।  साथ ही विभिन्न स्कूलों और कॉलेज की 25 शिक्षिकाओं को भी शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड सेतु आयोग के अध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । शास्त्रीय नृत्यांगना अनाहिता बहुगुणा, अंडर 14 के क्रिकेट खिलाड़ी हृदन रौथाण, मातृभाषा प्रसारक रितिका गैरोला, सीए अंजली कंडारी , आर्मी आफिसर  प्रेरणा बिष्ट को संस्था ने सम्मानित किया । इस मौके पर सम्मानित होने वाले प्रधानाचार्यों ने कहा कि उत्तरांचल महासंघ जैसी प्रतिष्ठित संस्था से अपने प्रवासी उत्तराखंडी से सम्मान पाना  गर्व की बात है। इस दौरान शिक्षकों ने  कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली में बहुत बदलाव हुए हैं। आज शिक्षा में हो रहे नित नए बदलाव में हमें भी खुद बदलकर देश का भविष्य तैयार करना होगा। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष आनंदी गैरोला ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आगंतुक मेहमानों, संस्था के सभी सदस्यों, प्रवासी उत्तराखण्डियों का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सेतु आयोग के अध्यक्ष राजशेखर जोशी, विशेष अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के पोते फिल्म निर्माता अक्षत जोशी , शशि नेगी, भीम सिंह राठौर, भूपेश गौनियाल, कैलाश उदय चन्द, सुरेश काला, मनोज सत्ती समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कुसुमलता गुसाईं ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *