स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत 250 यूनिट रक्त एकत्र
पौड़ी। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत विभिन्न स्थानों में ब्लड बैंक कैंप और विशेष ब्लड डोनेशन पंजीकरण अभियान आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत आज भारत स्काउट गाइड की ओर से जिला अस्पताल पौड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 17 सितम्बर से अभी तक शिविरों में 250 यूनिट से ऊपर रक्त लेकर ब्लड बैंक में संग्रहित किया जा चुका है। जिला अस्पताल में शिविर का शुभारंभ निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गढ़वाल मंडल डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी और जिला सूचना अधिकारी योगेश पोखरियाल ने रक्तदान कर किया। इस अवसर पर एएसपी अनूप काला, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल. डी. सेमवाल, सीनियर पैथोलॉजिस्ट डॉ. विकास सरनालिया सहित अन्य अधिकारी, चिकित्सक एवं स्काउट गाइड सदस्य मौजूद रहे।
