डीएम ने किया नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला खेल कार्यालय में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल संरचनाओं का विकास जनपद की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने बच्चों व युवाओं को पढ़ाई के साथ खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और खेलों के माध्यम से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ी अलीशा मनराल, खो-खो, बॉक्सिंग और बैडमिंटन में पदक विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी ने स्वागत करते हुए खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
