पत्रकार मौत के मामले की जांच के लिए टीम गठित

उत्तरकाशी। पत्रकार राजीव की मौत के मामले में जांच के लिए डीएसपी उत्तरकाशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम इस मामले में मिले सभी साक्ष्यों का दोबारा अवलोकन कर जांच करेगी। सीसीटीवी कैमरे, लोगों के बयान, कॉल डिटेल और अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी। कार की टेक्निकल रिपोर्ट भी मिल चुकी है लेकिन अब इससे आगे की क्रैश इंपेक्ट विश्लेषण भी कराया जाएगा। गौरतलब है कि पत्रकार राजीव प्रताप सिंह 19 सितंबर को उत्तरकाशी में लापता हो गये थे। पुलिस ने सूचना पर उनकी तलाश की तो अगले दिन नदी से 55 मीटर नीचे कार मिली थी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इस मामले में राजीव प्रताप के परिजनों ने पुलिस को उनके अपहरण की शिकायत की। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कई पहलुओं पर जांच की गई। उत्तरकाशी बाजार और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। उनका कहीं पता नहीं चला। पुलिस लगातार तलाश कर रही थी कि इसी बीच 28 सितंबर को उनका शव बरामद हुआ। डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि इस मामले में अब तक हुई जांच में जो तथ्य आएं हैं उनके अवलोकन और अग्रिम जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। डीएसपी उत्तरकाशी के नेतृत्व में बनाई गई यह टीम कॉल डिटेल के आधार पर भी जांच करेगी। परिजनों की शिकायत थी कि राजीव प्रताप को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। ऐसे में इस तथ्य की जांच के लिए विभिन्न लोगों के बयान भी लिए जाएंगे। जांच की निगरानी एसपी उत्तरकाशी कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *