सरकार उद्योगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धः बर्द्धन
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्धन ने कहा है कि राज्य सरकार उद्योगों को बेहतर सुविधाएं और अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों और उद्यमियों से संबंधित मामलों का तत्परता से निस्तारण किया जाए और राज्य व जिला स्तर पर उद्योग मित्र समितियों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित हों। कल सचिवालय में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने उद्यमियों और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा रखे गए मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित विभागों को उद्योगों से जुड़े मामलों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने बताया कि उद्यमियों की जीएसटी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सचिव वित्त शीघ्र बैठक करेंगे। राज्य में ईएसआईसी अस्पताल खोलने के मानकों में ढील देने का प्रस्ताव क्षेत्रीय परिषद को भेजा जाएगा। साथ ही देहरादून जिले में ईएसआईसी अस्पताल के लिए भूमि की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना और संचालन के लिए बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाएं, पर्याप्त बिजली आपूर्ति और बेहतर लॉजिस्टिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
