कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला का शुभारम्भ
नरेंद्रनगर। पुष्कर सिंह धामी ने आज आज टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ किया। मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला केवल आयोजन मात्र नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य लोक, संस्कृति लोक आस्था और विरासत को संजोय रखना और विकास को आगे बढ़ाते रहना है। मुख्यमंत्री धामी ने 49 वें सिद्ध पीठ कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेला प्रदेश के बड़े मेलों में शुमार है, मेले हमारी संस्कृति, सभ्यता और सनातन की पहचान हैं। इन्हें अक्षुण्ण बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र लगातार विकास कार्य कर रही है । सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि एक जनपद दो उत्पाद प्रदेश सरकार के विकास नीति का एक पहलू है। उन्होंने लोगों से मेलों में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने की अपील की।
