गुलदार को पकड़ने के लिए वनविभाग ने लगाए पिंजरे
रुद्रप्रयाग। जनपद के चोपड़ा क्षेत्र में गुलदार के हमले में ग्राम मल्ली पाली निवासी मनवर सिंह बिष्ट की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है और ग्रामीण भय के साए में गुजार रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ने की मांग की है। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया और गुलदार को पकड़ने के लिए चोपड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिंजरे लगा दिए हैं। साथ ही गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों से शाम के बाद अकेले घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।
