हर्षिल घाटी में एक नवंबर तक होगी सेब की खरीद
Oplus_131072
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में उद्यान विभाग की ओर से हर्षिल घाटी के सेब काश्तकारों को कोल्ड स्टोरेज में सेब उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि एक नवंबर तय की गई है। अब तक विभाग ने क्षेत्र के करीब 184 काश्तकारों से लगभग 227 मीट्रिक टन सेब खरीदकर झाला स्थित कोल्ड स्टोरेज में रखा है। सहायक उद्यान अधिकारी टी.एस. पुंडीर ने बताया कि इस वर्ष हर्षिल घाटी में करीब तीन हजार मीट्रिक टन सेब का उत्पादन हुआ है। इनमें से 227 मीट्रिक टन सेब उद्यान विभाग द्वारा खरीदे जाकर कोल्ड स्टोरेज में जमा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक नवंबर तक सेब की खरीद जारी रहेगी, जिसके बाद काश्तकारों को भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि पांच अगस्त को धराली आपदा के दौरान गंगोत्री हाईवे के कई स्थानों पर बंद होने से सितंबर माह में हर्षिल घाटी में सेब के खरीदार और मंडियों से व्यापारी नहीं पहुँच पाए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के सभी काश्तकारों के सेब प्रदेश सरकार द्वारा खरीदने की घोषणा की थी। उद्यान विभाग ने रॉयल डिलीशियस सेब 51 रुपये प्रति किलो, रेड डिलीशियस व अन्य प्रजातियाँ 45 रुपये प्रति किलो तथा सी-ग्रेड सेब 13 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदे हैं।
