राष्ट्रपति ने किया फुट ओवर ब्रिज का उद्धाटन

देहरादून।  राष्ट्रपति ने आज देहरादून के राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन में दो नई आगंतुक- केंद्रित सुविधाओं, पैदल पार पुल (foot over bridge) और घुड़सवारी क्षेत्र का लोकार्पण किया।  उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा ₹9 करोड़ की लागत से निर्मित 105 फीट लम्बा foot over bridge  अब व्यस्त राजपुर रोड पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षित विकल्प बनेगा। वहीं CPWD द्वारा निर्मित इस अत्याधुनिक क्षेत्र में 8 घोड़ों की क्षमता वाला अस्तबल, उपचार कक्ष, स्नान व चारा कक्ष और आगंतुकों के लिए देखने का विशेष गलियारा तैयार किया गया है। यह सोमवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *