राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस सतर्क
देहरादून। राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस सतर्क मोड में है। शनिवार को देहरादून पुलिस लाइन में एडीजी इंटेलिजेंस अभिनव कुमार ने अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी सजगता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। प्रत्येक पुलिस अधिकारी अपने अधीन तैनात बल की पहचान सुनिश्चित करने और उन्हें ड्यूटी से संबंधित निर्देशों से भली-भांति अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
वीवीआईपी रूट प्रभारी को निर्देश दिए गए कि मार्ग की पूर्व जांच कर ली जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि रास्ते में किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री न हो। वीवीआईपी प्रवास और कार्यक्रम स्थलों के आसपास ड्रोन संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी और ऊंचे भवनों, पानी की टंकियों जैसे स्थानों की बीडीएस व डॉग स्क्वॉड टीम से गहन जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारियों को हिदायत दी गई कि ड्यूटी के दौरान अनावश्यक मोबाइल फोन का उपयोग न करें और बिना अनुमति अपने स्थान को न छोड़ें। लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
