पर्यटकों का वाहन खाई में गिरा, दो की मौत
हल्द्वानी। नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर दोगांव में पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर शनिवार देर रात को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में चालक और एक पर्यटक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 16 अन्य पर्यटक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू किया। और सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दिल्ली निवासी पर्यटकों का दल बीते दिनों बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए कैंची धाम आया था और शनिवार देर रात दल दिल्ली लौट रहा थाइसी दौरान दोगांव में मटियाली बैंड पर उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरा।
