गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में उत्तराखंड के पांच युवकों की मौत

Oplus_131072

पणजी। गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार आधी रात को लगी आग से उत्तराखंड के पांच युवाओं समेत 25 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में नाइट क्लब के 20 कर्मचारी शामिल हैं। इनमें से पांच कर्मचारी उत्तराखंड के हैं।
हादसा शनिवार देर रात पणजी से 25 किलोमीटर दूर अरपोरा नदी के पास स्थित ‘बर्च बाई रोमियो लेन’ नाइट क्लब में हुआ था। बताया जा रहा है कि क्लब में 200 से अधिक लोग मौजूद थे। क्लब की पहली मंजिल पर आग की लपटें उठने लगीं। उस वक्त वहां डांस फ्लोर पर 100 से अधिक पर्यटक थे। कुछ ही पल में क्लब में धुआं भर गया और भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए लोग भूतलपर पहुंचे, लेकिन बाहर निकलने के दरवाजे छोटे और रास्ते संकरे होने से कई लोग फंसे गए। आशंका जताई जा रही है कि क्लब के अंदर बिजली से संचालित आतिशबाजी के दौरान निकली तेज चिंगारियों से आग लगी। हादसे में उत्तराखण्ड के सतीश सिंह, सुरेंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, सुमित नेगी और मनीष सिंह की मौत हो गई। इसके अलावा दिल्ली के सरोज जोशी, अनीता जोशी, कमला जोशी और विनोद कुमार  और  कर्नाटक के एक पर्यटक की मौत हो गई। साथ ही अग्निकांड में नेपाल के चार, झारखंड-असम के तीन-तीन, महाराष्ट्र-उत्तर प्रदेश के दो-दो और पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *