हल्द्वानी में खुला कुमाऊं का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस
हल्द्वानी। हल्द्वानी में भारतीय डाक विभाग ने कुमाऊं का पहला और राज्य का दूसरा जेन-जी पोस्ट ऑफिस का शुभारंभ किया। एमबीपीजी कॉलेज परिसर में स्थापित कुमाऊं के पहले जेन-जी पोस्ट ऑफिस का निदेशक डाक सेवा, उत्तराखंड परिमंडल अनसूया प्रसाद चमोला ने उद्घाटन किया। श्री चमोला ने बताया कि जेन-जी पोस्ट ऑफिस खोलने का मुख्य उद्देश्य भारतीय डाक सेवाओं को आधुनिक बनाना है, ताकि जेन-जी युवाओं को डाक सेवाओं की ओर आकर्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस जेन-जी पोस्ट ऑफिस में युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फ्री वाई-फाई, कैफे, मिनी लाइब्रेरी, डिजिटल भुगतान की सुविधा और इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।
