राज्यमंत्रिमण्ड ने लिया कलाकार व लेखकों को मासिक पेंशन बढ़ाने का निर्णय
देहरादून। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 11 प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मोहर लगाई। बैठक में उपनल कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन के लिए कैबिनेट ने मंत्रिमंडल उपसमिति को सौंपा गया है। इसके साथ ही बैठक में कलाकार व लेखकों को मासिक पेंशन 3000 से बढ़ाकर 6000 रुपये करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पर मन्त्रिमण्डल ने सहमति प्रदान की। बैठक में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत केंद्र के निर्देश के तहत निम्न जोखिम वाले भवन या छोटे व्यावसायिक भवन को एम्पनल्ड आर्किटेक्ट द्वारा नक्शा पास कराने पर सहमति दी। ग्राउंड कवरेज एमएसएमई यूनिट और इंडस्ट्री यूनिट का बढ़ाया गया। बांस एवं रेशा विकास परिषद के ढांचे में परिवर्तन किया गया है। तकनीकी प्रकृति के स्टाफ को उपनल के बजाय आउटसोर्सिंग से रखने की व्यवस्था। 13 पदों को कॉन्ट्रैक्ट या आउटसोर्सिंग से होंगे। मन्त्रिमण्डल ने आयुष्मान और अटल आयुष्मान 100% इन्श्योरेंस मोड में संचालित करने पर सहमति प्रदान की। पांच लाख से कम के क्लेम इन्श्योरेंस से भुगतान होगा। पांच लाख से यूजर वाले क्लेम ट्रस्ट मोड से मिलेंगे। महंगाई दर के हिसाब से कर्मचारियों से लिये जाने वाला अंशदान करीब 250 रुपये से 450 रुपये तक बढ़ेगा।
सिंचाई व लोक निर्माण विभाग के वर्क चार्ज एम्प्लाइज को पेंशन मिलेगी। उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा सेवा संशोधन नियमावली को मंजूरी। प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की उम्र 50 से बढ़ाकर 62 वर्ष, सुपर स्पेशलिटी सर्विसेज के लिए भी विभाग बनाने का निर्णय लिया गया ।
